उन्होंने टी20 इंटरनैशनल करियर का 21वां अर्धशतक जड़ा और 25वीं बार इस फॉर्मेट में 50 प्लस का स्कोर बनाया। इस मैच में वह नंबर-3 पर बल्लेबाजी को उतरे और 60 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए।
देखें,
इस मामले में उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को पछाड़ दिया। विराट ने 24 बार टी20 इंटरनैशनल में 50 या इससे ज्यादा का स्कोर बनाया। विराट के नाम 82 टी20 इंटरनैशनल मैचों की 76 पारियों में कुल 2794 रन दर्ज हैं जिसमें 24 अर्धशतक हैं। न्यू जीलैंड के मार्टिन गप्टिल और पॉल स्टर्लिंग ने 17-17 बार ऐसा किया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने 16 बार 50 इससे ज्यादा का स्कोर टी20 इंटरनैशनल में बनाया है।
रोहित ने सीरीज के पांचवें टी20 में विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कमान संभाली। विराट को इस मैच के लिए आराम दिया गया। रोहित ने 41 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्के लगाए। बाद में रोहित फील्डिंग को नहीं उतरे और उनकी जगह लोकेश राहुल ने कप्तानी संभाली।
Source: Sports