आखिर करीना कार्तिक की ऑल टाइम क्रश जो हैं। कार्तिक को करीना काफी पसंद हैं और वह यह बात कई मौकों पर कह चुके हैं। हाल ही दोनों ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए रैंपवॉक किया। दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही थी और लोगों की निगाहें उन्हीं पर टिकी हुई थीं।
सोशल पर छाई कार्तिक-करीना की ‘जोड़ी’, फैन्स ने यूं किया रिऐक्ट
सोशल मीडिया पर भी कार्तिक और करीना की ये तस्वीरें छाई रहीं और लोगों दिल खोलकर उनकी तारीफ की। हालांकि कुछ ऐसे लोग भी थे जिन्होंने इस मौके पर भी कार्तिक को ट्रोल करने की कोई कसर नहीं छोड़ी। एक यूजर ने करीना को उनकी सास बताया और लिखा, ‘तुम दोनों साथ में बहुत क्यूट लग रहे हो, लेकिन है तो आखिर तुम्हारी सासू मां।’
एक साथ हैंगआउट करने पर ट्रोल हो चुके हैं कार्तिक-करीना
वैसे यह पहली बार नहीं है जब करीना के साथ फोटो खिंचवाने या टाइम स्पेंड करने पर कार्तिक को ट्रोल किया गया हो। पिछले साल जब कार्तिक करीना के रेडियो चैट शो पर पहुंचे थे तो उन्होंने करीना के साथ एक सेल्फी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। इस पोस्ट पर उन्होंने हार्ट इमोजी के साथ लिखा था, ‘ये इश्क हाय।’
‘तुम्हारी गर्लफ्रेंड की सौतेली मां हैं करीना’
इस पोस्ट पर भी लोगों ने कार्तिक को ट्रोल करते हुए कहा था कि करीना उनकी सास हैं। इस फोटो के अलावा कार्तिक और करीना को उस वक्त भी ट्रोल किया गया था जब एक इवेंट के बीच थोड़ा वक्त निकालकर दोनों एक साथ चिल कर रहे थे और एक विडियो कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया था। लोगों को दोनों का यूं हैंगआउट करना रास नहीं आया।
उन्होंने करीना को यंग ऐक्टर्स के साथ फ्लर्ट करने पर ट्रोल कर दिया था। खैर, कार्तिक को ट्रोलर्स से कोई फर्क भी नहीं पड़ता और न ही वे उन्हें कभी अपने ऊपर हावी होने देते हैं।
कार्तिक ने यूं पकड़ा करीना का लहंगा, फैन्स हुए कायल
बात करें कार्तिक और करीना के इस हालिया रैंपवॉक की, तो यहां कार्तिक की एक अदा ने लोगों का दिल जीत लिया। करीना जब रैंपवॉक के लिए स्टेज पर उतरीं, तो कार्तिक ने मनीष मल्होत्रा के साथ मिलकर करीना का लहंगा पकड़ा और सही तरह से फैलाया। इस फोटो को कार्तिक ने अपने अकाउंट पर भी शेयर किया है। ऐक्ट्रेस सोफी चौधरी तक को कार्तिक का यह जेस्चर अच्छा लगा और इस फोटो पर कॉमेंट किया।
कार्तिक करीना पर कुछ ज्यादा ही फिदा हैं और यह बात उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को देखकर भी जाहिर होती है। वह जब भी करीना से मिलते हैं तो उनके साथ तस्वीरें या विडियो जरूर शेयर करते हैं और उनका कैप्शन भी काफी दिलचस्प होता है। अब देखना यह होगा कि दोनों कब किस फिल्म में साथ नजर आएंगे।
Source: Entertainment