AO: राजीव राम और सेलिसबरी को युगल खिताब

मेलबर्नअमेरिका के और ब्रिटेन के जो सेलिसबरी की 11वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने रविवार को यहां का पुरुष युगल खिताब जीत लिया। राम और सेलिसबरी ने मैक्स पुर्सेल और ल्यूक सेविले की वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाली जोड़ी को 6-4, 6-2 से मात दी। अमेरिका के राम और ब्रिटेन के सेलिसबरी ने अपने कौशल और अनुभव का अच्छा इस्तेमाल किया।

उन्होंने पहले सेट के सातवें गेम में ब्रेक पॉइंट लिया जबकि दूसरे सेट में दो ब्रेक पॉइंट लेकर सीधे सेटों में जीत दर्ज की।

उन्होंने सर्व पर केवल सात अंक गंवाये और अपनी प्रतिद्वंद्वी जोड़ी को एक बार भी ब्रेक पॉइंट लेने की स्थिति में नहीं पहुंचने दिया।

Source: Sports