राहुल गांधी का 9 और 10 नवंबर को दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास

रायपुर/। राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 09 नवंबर शुक्रवार को पंखाजूर में आमसभा, खैरागढ़ में आमसभा, डोंगरगढ़ में आमसभा, राजनांदगांव में रोड-शो में शामिल होंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 10 नवंबर शनिवार को चारामा आमसभा, कोंडागांव आमसभा, जगदलपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होंगे।छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया आज सुबह दिल्ली से पहुंचे रायपुर।छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया से चर्चा के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और एआईसीसी के छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिव अरुण उरांव हेलीकॉप्टर से पहुंचे जगदलपुर।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और एआईसीसी के प्रभारी सचिव अरुण उरांव राहुल गांधी के प्रवास की तैयारियों को दे रहे हैं अंतिम रूप