प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर पहुंचे, जगदलपुर के लिए रवाना

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली से रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। स्वागत के पश्चात वे सीधे जगदलपुर के लिए रवाना हो गए। जगदलपुर के लालबाग मैदान में आज प्रधानमंत्री चुनावी सभा को संबोधित करने जा रहे हैं। यह उनकी पहली चुनावी सभा है। तय कार्यक्रम के अनुसार मोदी सभा को संबोधित करने के बाद 2:05 मिनट में जगदलपुर से रायपुर के लिए रवाना होंगे। रायपुर से 3:30 बजे वे विमान से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।