कैलिफोर्निया के बार में अंधाधुंध फायरिंग, हमलावर समेत 13 लोगों की मौत

कैलिफोर्निया : अमेरिका के दक्षिण कैलिफोर्निया की एक बार में बुधवार रात गोलीबारी हुई, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई है. घटना कैलिफोर्निया के थाउजंड ओक्स स्थित बार्डरलाइन बार एंड ग्रिल में हुई. पुलिस ने कहा कि बंदूकधारी भी बार के भीतर ही मारा गया.

हालांकि, पुलिस ने यह जानकारी नहीं दी कि बंदूकधारी कैसे मारा गया. अधिकारियों ने फिलहाल इस आशय की पुष्टि नहीं की है कि घटना में कितने लोग घायल हुए हैं.

पुलिस ने जानकारी दी बार के भीतर सैकड़ों लोग मौजूद थे. गोलीबारी तब भी जारी थी जब पुलिस के अधिकारी वहां पहुंच गए. बार के भीतर मौजूद कुछ लोगों ने टीवी चैनलों को जानकारी दी कि चेहरा छिपाए हुए एक शख्स बार में दाखिल हुआ और उसने गेट पर काम कर रहे शख्स को गोली मार दी. इसके बाद उसने खुली गोलीबारी शुरू कर दी.

पुलिस के मुताबिक बार में 30 से ज्यादा बार फायरिंग की आवाजें आईं. मौके पर पुलिस की इमरजेंसी टीम तैनात है. घटना स्थल की नाकेबंदी कर दी गई. वेंटुरा काउंटी शेरिफ कार्यालय के कैप्टन गारो कुरेदजियान ने बताया कि बार में कॉलेज के विद्यार्थियों की एक पार्टी चल रही थी और संभवत: सैकड़ों लोग वहां मौजूद थे.