भाई दूज के पावन पर्व पर तखतपुर के सभी कार्यकर्ता भाइयों ने हर्षिता पांडेय् को भारी मतों से जिताने का लिया संकल्प

रायपुर , भाई दूज के अवसर पर तखतपुर में विधानसभा स्तरीय वृहद कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें तखतपुर के समस्त कार्यकर्ता भाइयों ने एक साथ मिलकर भाईदूज का पर्व मनाया और अपनी बहन हर्षिता पांडेय को भारी मतों से विजय दिलाने के लिए संकल्प लिया.. इस अवसर पर छालीवुड के सुपरस्टार एवं गायक पद्मश्री अनुज शर्मा भी उपस्थित रहे उन्होंने तखतपुर से लेकर काठाकोनी (खजूरी नवागांव), घुट्कु, अमेरी, सकरी एवं छतौना में रोड शो के द्वारा अपनी बहन हर्षिता पांडेय को 50,000 से अधिक मतों से विजय बनाने की अपील की। पद्मश्री अनुज शर्मा ने कहा कि तखतपुर के 70 वर्ष के इतिहास में पहली बार किसी महिला प्रत्याशी को चुनाव लड़ने का अवसर भारतीय जनता पार्टी ने दिया है इनके पिता श्रद्धेय मनहरणलाल पांडेय

जी ने 50 वर्ष से अधिक समय तक क्षेत्र की सेवा की एवं उनके द्वारा उनके कार्यकाल में किए गए विद्युतीकरण एवं सिचाई कार्य बांध एवं नहरों का जाल उल्लेखनीय है। उनके बाद तखतपुर को पहली बार इतना योग्य प्रत्याशी मिला है छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग में ढाई वर्ष के कार्यकाल में बहन हर्षिता पांडेय इतना अधिक कार्य किया कि पूरे राज्य और राष्ट्रीय स्तर उनके काम का डंका बजा। आज भाईदूज के अवसर पर मैं अपनी बहन का प्रचार करने आया हूं हमारी बहन श्रद्धेय मनहरण लाल पांडेय् जी का यह अंश है और उनकी ही सपनों को पूरा करने के उद्देश्य से आज आप सबके बीच प्रत्याशी के रूप में खड़ी हुई है मैं आप सबसे अपनी बहन को विजयी अपील करता हूं भाई दूज के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हर्षिता पांडे ने भाई अनुज शर्मा को

विधि विधान से कुमकुम टीका लगाकर उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की कामना की साथी मोहन वाटिका में उपस्थित समस्त वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं उपस्थित जनों को भी कुमकुम टीका लगा कर भाई दूज का पर्व मनाया पदम श्री अनुज शर्मा जी के रोड शो में प्रत्येक स्थानों पर भारी भीड़ ने उनका स्वागत किया एवं श्रद्धेय् पांडेय जी के कार्यों को याद करते हुए हर्षिता पांडेय जी को जिताने की बात कही। इस अवसर पर महेंद्र पंडित, विदेशी ध्रुव, अमरजीत छाबड़ा, सुनील साहू, त्रेतानाथ पांडेय, छोटे लाल कौशिक, प्रदीप कौशिक, रवि मेहर, बंसी पांडेय, संतोष कश्यप, ऋषि कुमार साहू, अश्वनी यादव, सेवक पटेल, लालजी यादव, रितेश दुबे, विनोद यादव, डॉ एकांत मजूमदार, बी.आर. महोबिया, रामचंद्र यादव, हनी पांडेय, ओंकार सोनी, लव पांडेय, चंद्रकांत द्विवेदी, मुकेश, अनवर खान, संजय पांडेय, नर्मदा धुरी, ईश्वर देवांगन, नैनलाल साहू, संदीप साहू, विक्रम सिंह, गोरेसिंह, नरेंद्र साहू, रामचरण वस्त्रकार,पंछी तिवारी, प्रेमलाल सिंहरोल, ऋषि पटेल, हरीश तिवारी, सती कौशिक, अभिजीत कुमार, अनुभव कुमार, अल्पेश कुमार के साथ वृहद संख्या में समस्त कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे