रायपुर,उत्तर विधानसभा नेताजी सुभाष चंद्र बोस वार्ड,रानी लक्ष्मीबाई वार्ड,वीरांगना अवंती बाई वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप सिंह जुनेजा ने धुआंधार जनसंपर्क कर वार्ड की जनता के करीब पहुंचे उन्होंने वार्ड की जनता से आशीर्वाद लिया और समर्थन की अपील कर सेवा का अवसर देने का आग्रह किया साथ ही उत्तर विधानसभा में व्याप्त जन समस्याओं के निराकरण करने का वादा किया है।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस वार्ड गायत्री नगर शिवनगर श्री राम नगर पार्वती नगर कचना रोड के क्षेत्रों में पूर्व पार्षद राकेश धोत्रे,लंकेश वर्मा,नितिन मसीह,रामा साहू,विनय मांझी,चेतन साहू मौजूद रहे।रानी लक्ष्मीबाई वार्ड के लाल चौक त्रिमूर्ति नगर मांझी पारा
झाझा बस्ती इंदिरा आवास काली नगर एसबीआई कॉलोनी फोकटपारा के जनसंपर्क अभियान के दौरान वर्तमान भाजपा विधायक और पार्षद के प्रति जनता में गहरी नाराजगी दिखाई पड़ी मूलभूत समस्याओं को लेकर जनता ने परिवर्तन का संकल्प लिया है इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री संजय पाठक नगर निगम के पूर्व पार्षद जग्गू सिंह ठाकुर मनोज राठी संजय सोनी वार्ड अध्यक्ष श्याम सिक्का चित्र रंगा साहू माधवपुरा राजशरण सिंह कपिल बघेल झाझा बघेल कविराज सोनी मोटू सेंद्रे मौजूद रहे।डब्ल्यू आर एस वीरांगना अवंती बाई वार्ड के घासपारा वाल्मीकि नगर श्रीराम नगर स्कूल पारा क्षेत्रों पर कुलदीप जुनेजा ने घर घर दस्तक देकर उत्कल वासियों से सहयोग की अपील की, क्षेत्र की जनता ने वर्षों पुराने अपनी मांग आवास निर्माण को लेकर
वर्तमान सरकार से बेहद नाराज दिखे और कांग्रेस की सरकार आने पर समस्याओं के निराकरण की बात कही है जिसे पूरा करने का संकल्प कुलदीप जुनेजा ने किया है इस दौरान वार्ड पार्षद एमआईसी सदस्य राधेश्याम विभार वार्ड अध्यक्ष जीतू मसीह युधिष्ठिर नायक अजय जोशी सूरज नायक जय सोनी ललित देवराज सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी जन मौजूद रहे।