भाजपाध्यक्ष ने पार्टी के पक्ष में लहर का दावा किया

रायपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कल पहले चरण के होने जा रहे चुनाव में भी पार्टी की तैयारी पर प्रसन्नता और संतोष व्यक्त किया है। श्री कौशिक ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्राण-पण से मेहनत किया है। सभी 18 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी की सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने में कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त मेहनत की है। उन्हीं की बदौलत पार्टी इस चरण में भी भारी बढ़त के प्रति पूर्ण आश्वस्त हैं। श्री कौशिक ने कहा कि पहले चरण के रूझानों से ही स्पष्ट हो जायेगा कि प्रदेश में चौथी बार भाजपा की सरकार रिकार्ड बहुमत से चुनाव जीत रही है। श्री कौशिक ने लोकतंत्र के इस पवित्र त्यौहार की प्रदेश की जनता को हार्दिक शुभकामना दी है।