रायपुर,उद्योग मंत्री अमर अग्रवाल की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय अपीलेट फोरम की बैठक आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में आयोजित की गई। बैठक में लागत पूंजी अनुदान और वाणिज्यिक कर छूट की मांग से संबंधित उद्योगपतियों के 26 प्रकरणों पर सुनवाई की गई और उनका निराकरण किया गया। फोरम में इतनी बड़ी संख्या मंे पहली बार प्रकरणों की सुनवाई की गई। ज्ञातव्य है कि अनुदान प्रदान करने सबंधी उद्योग विभाग की राज्य स्तरीय समिति द्वारा विभिन्न कारणों से अस्वीकृत किए गए प्रकरणों की सुनवाई अपीलेट फोरम में की जाती है। उद्योगपतियों अथवा उनके द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि इस बैठक में स्वयं उपस्थित होकर अपना पक्ष रखते हुए प्रमाण स्वरूप जरूरी कागजात प्रस्तुत किए और अनुदान की मांग पर पुनः विचार करने का अनुरोध किया। बैठक में उद्योग विभाग के सचिव श्री कमलप्रीत सिंह, वाणिज्यिक कर विभाग की विशेष सचिव श्रीमती पी.संगीता, विधि विभाग के अतिरिक्त सचिव श्री मनीष कुमार ठाकुर, संचालक उद्योग श्री अनुराग पाण्डेय भी उपस्थित थे।