शांति पूर्ण चुनाव के लिए एसएफ के 500 जवानों ने निकाला फ्लैगमार्च

बलौदाबाजार। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही पुलिस ने शांति व्यवस्था के मद्देनजर कमर कस ली है। शुक्रवार को कसडोल पुलिस एवं पंजाब से आए एसएफ के 4 कंपनी के लगभग 500 जवानों ने नगर समेत क्षेत्र के दर्जनों गांवों में फ्लैग मार्च किया। अफसरों ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की तथा अपराधियों के बारे में सूचना देने का आग्रह किया। जिसमें सभी जवानों ने नगर के मुख्य मार्गो से होते हुये गायत्री चौक, हड़हा चौक, गुरुघासीदास चौक, अजगर चौक होते हुए पैदल मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस अफसरों ने ग्रामीणों से चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की। थाना प्रभारी ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराना पुलिस की प्राथमिकता है। किसी भी शरारत करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।