रायपुर। गोपाष्टमी पर्व के अवसर पर टिकरापारा रायपुर के प्रसिद्ध श्री गोवर्धन धारी कृष्ण मंदिर गोवर्धन पूजा परिसर नंदी चौक टिकरापारा में गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर गऊ माता की विशेष पूजा अर्चना की गई । यादव समाज के संरक्षक गौ सेवक माधव लाल यादव ने बताया कि उनके आह्वान पर प्रतिवर्ष गोपाष्टमी के दिन विगत 15 वर्षों से क्षेत्र की सभी जाति समाज की महिलाएं गौ माता के संवर्धन रक्षा और उनके दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए 1 दिन का उपवास रखती है। संध्या के समय सभी महिलाएं गोवर्धन पूजा परिसर में इकट्ठे होकर पूजा अर्चना करती है जिसके तहत सर्वप्रथम गौ माता के चारों खुरों में जल का छिड़काव किया साथ ही उन्हें कुमकुम तिलककर पुष्प की माला पहनाया तथा नए वस्त्र धारण करवाकर गौ माता की एक साथ सामूहिक आरती सभी उपस्थित महिला और पुरुषों ने की । भगवान श्री गोवर्धन धारी कृष्ण से या कामना की गई वे गौ माता की रक्षा करें उनका संवर्धन करें और गौ माता स्वस्थ व दीर्घायु हो,उनकी हत्या न हो । उक्त अवसर पर गौ माता को खिचड़ी, रोठ और फल का भोग खिलाया गया। विदित हो गिरिधर गोपाल मंदिर परिसर में पूर्व में गो रक्षा गो संवर्धन हेतु गो पुष्टि यज्ञ भी संपन्न कराया जा चुका है ।द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण गाय को अपनी माता मानते थे तथा उनकी व सेवा जतन किया करते थे यादव समाज उन्हीं का वंशज हैं और निरंतर गौ सेवा और गोपालन में मगन रहता है यादव जन सदियों से गोपालन गो संवर्धन करके दुनिया को दूध दही घी मक्खन प्रदान करते आ रही है जिससे बच्चे बूढ़े और जवान इसका सेवन करके बुद्धिमान और तंदुरुस्त है।
प्रेस विज्ञप्ति में उक्त जानकारी गौ सेवक माधव लाल यादव ने दी।