'99 सॉन्ग्स' ट्रेलरः एआर रहमान की फिल्म रोमांस और म्यूजिक से फुल

ग्रैमी और ऑस्कर अवॉर्ड विनर म्यूजिक कंपोजर की फिल्म ” का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। बताते चलें कि एआर रहमान ने इस फिल्म की घोषणा साल 2019 के अप्रैल में की थी। उन्‍होंने कहा था कि फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में दुनियाभर में रिलीज होगी। फिलहाल फिल्म के रिलीज की डेट अभी सामने नहीं आई है।

फिल्म में एक युवक की कहानी
फिल्म ‘ से पता चलता है कि इसमें एक युवक की कहानी को दिखाया गया है। इस युवक की लाइफ म्यूजिक और उसकी गर्लफ्रेंड के आसपास घूमती है। आपको फिल्म में रोमांस और म्यूजिक दोनों का इंजॉय करने का मौका मिलेगा। फिल्म के डायलॉग आपका ध्यान आकर्षित करेंगे।

विश्वेश कृष्णमूर्ति हैं फिल्म के डायरेक्टर
इस फिल्म के डायरेक्टर विश्वेश कृष्णमूर्ति हैं। फिल्‍म ’99 सॉन्‍ग्‍स’ से इहान भट्ट, एडल्सी वर्गीज अपना डेब्यू कर रहे हैं और यह दोनों लीड रोल में हैं। इन लोगों के अलावा फिल्म में राहुल राम, तेनेजिन दल्हा, रंजीत बरोट, मनीषा कोइराला और लीजा रे महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।

Source: Entertainment