चीन में डॉक्टरों ने सबसे पहले 12 दिसंबर को एक रहस्यमय बीमारी को नोटिस किया था जब एक मरीज में बहुत ही ज्यादा संक्रमण वाले वाइरस के लक्षण मिले थे। यह कुछ और नहीं, खतरनाक कोरोना वाइरस था जिसने दुनियाभर में अबतक 1900 जिंदगियों को लील चुका है। अब यह बात सामने आ रही है कि अगर अहम मौकों पर चीन नहीं चूकता, मामले को दबाने के बजाय उससे निपटने की कोशिश की गई होती तो यह वाइरस ऐसा कहर नहीं बरपा पाता। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन कम से कम 4 अहम मौकों पर चूक गया, जब समय रहते उसने लोगों को जागरूक करने, यात्रा प्रतिबंध लगाने और लोगों के इकट्ठे होने पर रोक जैसे कारगर कदम नहीं उठाए।
1 जनवरी 2020 को जब 8 डॉक्टरों की टीम ने नए और खतरनाक वाइरस को लेकर चेताया था तब चीन ने उल्टे उन्हें प्रताड़ित किया। इन विसल ब्लोअर डॉक्टरों में से एक की बाद में मौत भी हो गई। डॉक्टरों की चेतावनी के करीब 1 हफ्ते बाद ही 9 जनवरी को कोरोना से पहली मौत की पुष्टि हुई। अब तो हालत यह है कि चीन में इससे 72 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। 1900 लोगों की मौत हो चुकी है। 6 करोड़ आबादी वाले हुबेई प्रांत में वाइरस का सबसे ज्यादा कहर टूटा है। ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में इन 4 अहम मौकों को बताया है जब चीन चूक गया।
पढ़ें:
26 दिसंबर 2019: सार्स जैसे वाइरस का पता चला
9 दिसंबर को एक मरीज में रहस्यमय बीमारी जैसे लक्षण की जानकारी मिलने के बाद कई मरीजों में उसी जैसे लक्षण मिलने लगे। हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में ऐसे एक के बाद एक कई केस आने लगे। इसके बाद चीनी वैज्ञानिकों ने इस नई बीमारी का अध्य्यन करना शुरू किया। 26 दिसंबर को कोरोना वाइरस का पता चला और चीनी वैज्ञानिकों ने दुनिया को इसके बारे में अलर्ट किया। तब चीन ने इस नए घातक वाइरस को उस गंभीरता से नहीं लिया, जिस गंभीरता से लेना चाहिए था।
3 जनवरी 2020: इंसान से इंसान में संक्रमण से बढ़ी चिंता
जनवरी की शुरुआत में ही चीन के रिसर्चरों को पता चल गया था कि नया वाइरस बहुत तेजी से संक्रमण फैलाने वाला है। इंसान से इंसान के बीच इसका संक्रमण तेजी से हो रहा है। इसके बावजूद 5 जनवरी को वुहान प्रशासन ने कहा कि यह बीमारी इंसानों से इंसानों में फैलने वाली नहीं लग रही है। चीन ने आखिरकार 20 जनवरी को आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि की कि कोरोना मानव से मानव के बीच फैल रहा है। तबतक यह थाइलैंड और जापान तक फैल चुका था। साफ है कि अगर चीन ने सच्चाई नहीं छिपाई होती या सच्चाई को कबूल करने में देरी नहीं की होती तो आज स्थिति कुछ और होती।
पढ़ें:
7 जनवरी 2020: चिनफिंग ने आंतरिक आदेश जारी किया
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 22 जनवरी को सार्वजनिक तौर पर कोरोना वाइरस को लेकर बयान दिया। उन्होंने हुबेई प्रांत में 6 करोड़ लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगाने, उन्हें उनके घरों, ठिकानों में ही अलग-थलग रखने का आदेश दिया ताकि संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके। लेकिन उससे करीब 2 हफ्ते पहले ही 7 जनवरी को शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों को उन्होंने वाइरस पर नियंत्रण को लेकर आंतरिक आदेश जारी किया था। जाहिर है कि राष्ट्रपति के आंतरिक आदेश के बावजूद अधिकारियों ने वाइरस के खिलाफ निर्याणक कदम उठाने के लिए लंबा इंतजार किया, देरी की।
पढ़ें:
9 जनवरी 2020: नए कोरोना वाइरस की पुष्टि
चीन के सरकारी टेलिविजन ने 9 जनवरी को पुष्टि की कि वुहान में जो दर्जनों लोग रहस्यमय न्यूमोनिया के प्रकोप से पीड़ित हैं उसकी वजह अबतक अज्ञात रहा कोरोना वाइरस है। सरकारी टीवी ने बताया कि कोरोना वाइरस भी सार्स, MERS-cOV फैमिली का ही हिस्सा है। उस समय कोरोना वाइरस की भयावहता का अंदाजा हो चुका था कि इस फैमिली के बाकी वाइरस इंसान से इंसान में नहीं फैल सकते हैं लेकिन यह फैलता है। उस वक्त भी चीनी सरकार ने इसे हल्के में लिया और लोगों को यह भरोसा देती रही कि नया वाइरस खतरनाक नहीं है और इसे जल्द काबू में कर लिया जाएगा। 18 जनवरी को वुहान की सरकार ने चाइनीज न्यू इयर को सेलिब्रेट करने के लिए सामूहिक डिनर का आयोजन किया जिसमें 40 हजार से ज्यादा परिवार शामिल हुए। यह सब तब हुआ जब 2 हफ्ते पहले 3 जनवरी को ही इस बात का पता चल चुका था कि नया वाइरस इंसानों से इंसानों के बीच फैल रहा है लिहाजा लोगों के इकट्ठे होने पर रोक लगाए जाने की दरकार थी।
Source: International