रायपुर । कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों छत्तीसगढ़ के दौरे पर है, अपने दो दिवसीय दौरे पर सिद्धू ने सरकार के खिलाफ चौके चक्के भी जैम कर लगा रहे है, लेकिन कोरबा में गेंद को बौन्द्री के बहार भेजने की हड़बड़ी में सिद्धू शयद तकलीफ में आ गए है .
सिद्धू के खिलाफ भाजपा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। सिद्धू पर कोरबा की जनसभा में छत्तीसगढ़ की बेटियों पर अपमानजनक टिप्पणी का आरोप लगाया गया है । राजधानी के मौदहापारा थाने में भाजपा विधि विभाग के अध्यक्ष नरेश गुप्ता की अगुवाई में BJP ने शिकायत दर्ज करायी है, और उनके खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है।
कोरबा की जनसभा में सिद्धू ने कहा था कि छत्तीसगढ़ की बेटियां मुम्बई के बाजार में बिकती है। BJP ने सिद्धू के इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए FIR दर्ज कराने की मांग की है। भाजपा ने कहा है कि ऐसे बयान से छत्तीसगढ़ की बेटियों के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने का काम किया गया है।