कन्हैया अग्रवाल ने दी घर घर दस्तक ,जनता से कर रहे अपील

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया अग्रवाल ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन धुंआधार प्रचार करते हुए जनता से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। लोगों ने उनका जमकर स्वागत किया और कन्हैया जीतेगा परिवर्तन दिखेगा के नारे लगा रहे थे। श्री अग्रवाल ने 5 बजे से पहले ही अपना चुनावी दौरा समाप्त कर लोगों से घर-घर जाकर अपना समर्थन मांगना भी शुरु कर दिया।


प्रचार के दौरान बड़़ी संंख्या में महिलाएं औैर कार्यकर्ता उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। श्री कन्हैया अग्रवाल को घर के दरवाजे में देखकर उन्हें घर के अंदर बिठाकर फूल-माला पहनाकर अभिनंंनदन और स्वागत किया। क्षेत्र में बदलाव और विकास के संकल्प के साथ सुबह से शाम तक अपने क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क कर लोगों से 20 नवंबर को मतदान का उपयोग कर बेहतर विकल्प को चुनते हुए समर्थन की अपील की।


अंतिम दिन उन्होंने ले. अरविन्द दीक्षित वार्ड, पं. मोतीलाल नेहरू वार्ड, चन्द्रशेखर आजाद वार्ड, महामाया मंदिर वार्ड, कटोरा तालाब, सिंधी कॉलोनी, नेहरू बस्ती, पुलिस लाईन, सिद्धार्थ चौक, हामिद नगर, टिकरापारा, वीरभद्र नगर, मठपुरेना, ब्रह्मपुरी, अमीनपारा, ढीमरपारा,

पटेलपारा, कैलाशपुरी, कुकरीपारा, संजय नगर, सिविल लाईन्स, कटोरा तालाब, टैगोर नगर, सुंदर नगर, ओमसोसायटी, अमरपुरी, भीमनगर, चंगोराभाठा क्षेत्र में पहुंचकर 20 नवंबर को कन्हैया को पंजा छाप पर बटन दबाकर विजायी बनाने की अपील की।