रायपुर पूर्व केंद्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अदूरदर्षी, अक्षम और सही निर्णय लेकर जनहित के योजनाओं का उचित क्रियान्वयन करा पाने में बीजेपी की सरकार नाकाम रही है। किसी भी सरकार को काम करने के लिए 15 साल का समय कम नहीं होता किन्तु 15 साल पहले जो समस्याएं राज्य में मौजूद थीं, वही आज भी सामान्य तौर पर देखी जा रही हैं। बीजेपी सरकार के मुखिया गरीबी हटाने के नाम पर कांग्रेस को कोसते हैं किन्तु वे यह भूल जाते हैं कि छत्तीसगढ़ में गरीबों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। सक्ती विधानसभा क्रमांक-35 से कांग्रेस प्रत्याषी व छग इलेक्षन कैम्पेन कमेटी के चेयरमेन डॉ. चरणदास महंत ने बीजेपी सरकार की नाकामियों को उजागर करते हुए कहा है कि पूरे भारत में सबसे अमीर और सबसे गरीब का अंतर छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा है। जिस छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है, आज यहां के करीब 90 फीसदी किसानों की हालत है कि वे साल में दो फसल भी नहीं ले पाते। किसानों को सम्मानपूर्वक व कर्जमुक्त जीवन दे सकने में सरकार नाकाम रही है। राज्य और केन्द्र की बीजेपी सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई की मार जनता चारों तरफ से झेल रही है। उज्जवला योजना के नाम पर पहले 200 रूपए में गैस कनेक्षन देकर वाहवाही लूट रहे हैं पर सिलेण्डर खाली होने के बाद करीब 1 हजार रूपए रिफलिंग के लिए गरीब कहां से लाएगा? महंगाई ने आम जन-जीवन प्रभावित करने के साथ व्यापारियों का कारोबार चौपट कर दिया है। षिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी की समस्याएं यथावत हैं। युवाओं को रोजगार व महिलाओं को सषक्तिकरण के नाम पर जहां बीजेपी छलती आ रही है तो वहीं बच्चों के पोषण के नाम पर सिर्फ और सिर्फ अपने चहेते लोगों को उपकृत किया जा रहा है। आज प्रदेष में बाल कुपोषण की दर चिंताजनक रूप से बढ़ रही है और कागजों में ही पोषण दिखाया जा रहा है और इस मामले में छग बदनाम राज्य में शामिल हुआ है। डॉ. महंत ने कहा है कि कांग्रेस की ओर प्रदेष की जनता उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है और निसंदेह यह परिवर्तन का दौर है, प्रदेष में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। कांग्रेस की सरकार में गरीब, किसान से लेकर युवाओं, महिलाओं, सर्वाहारा वर्ग के लिए काम किया जाएगा।