तखतपुर की जनता पर पूरा भरोसा है-हर्षिता पांडेय

तखतपुर विधानसभा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्रीमती हर्षिता पांडेय जी ने आज दिनांक 18 नवंबर 2018 को तखतपुर के सभी वार्डों का सघन दौरा किया इसके पश्चात वह घुरु व अमेरी के भी दौरे पर रही। दौरे के दौरान उन्हें भारी जनसमर्थन मिला एवं आज प्रचार-प्रसार के थमने के अंतिम दिन उन्हें एकमत में सभी ने विजय श्री दिलाने की शपथ भी ली। तखतपुर की जनता एक शिक्षित मिलनसार एवं ऐसे व्यक्ति का चुनाव करना चाहती है जो लगातार उनकी सेवा कर रहा है। उल्लेखनीय है कि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रहते हुए हर्षिता पांडेय ने तखतपुर की जनता की समस्याओं से लगातार रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं का निदान किया हर्षिता पांडेय के पिता श्रद्धेय मनहरणलाल पांडेय जी तखतपुर से 5 बार विधायक रहे और उन्होंने अपने कार्यकाल में तखतपुर के लिए इतना अधिक कार्य किया है कि अब तक कोई विधायक नहीं कर पाया है। इसीलिए तखतपुर की जनता हर्षिता पांडेय को विजयी बनाकर एक ऐसा विधायक चुनना चाहती है जो उनके सपनों को साकार कर सके। हर्षिता पांडे ने बताया कि “तखतपुर की जनता को यह पता है कि उसे अपना विधायक कैसा चुना है और मेरा परिवार दशकों से तखतपुर की जनता की सेवा कर रहा है की सरकार हो भारतीय जनता पार्टी ने व्यक्ति के जन्म से लेकर मृत्यु तक की योजनाये बनाकर व्यक्ति की दैनिक जीवन को सरल बनाया है। स्मार्ट कार्ड बनाकर व्यक्ति को मुफ्त इलाज प्रदान कर उन्होंने उनके स्वास्थ्य की रक्षा की, साथ ही उन्होंने महिलाओं के नाम राशन कार्ड बनाकर महिलाओं को भी एक सम्मानजनक स्थान दिया है, इसके साथ ही वे महिलाओं को उज्जवला गैस के अंतर्गत लगभग 28 लाख से अधिक गैस कनेक्शन छत्तीसगढ़ में बांट चुके हैं एवं 50 लाख से अधिक मुफ्त स्मार्टफोन उन्होंने महिलाओं को बांटा है। जिससे अब महिलाएं विपरीत परिस्थितियों में अपने घर में संपर्क कर पाती हैं। स्कूल की एवं कॉलेज की बेटियों की सुरक्षा का ध्यान अगर कोई रख रही है तो वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। इसके साथ हीतात्कालीन अविभाजित मध्यप्रदेश में मेरे पिता श्रद्धेय मनहरणलाल पांडेय जी जब सिंचाई मंत्री, विद्युत मंत्री रहे तो उन्होंने भी क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी एवं आज भी जब मैं किसी गांव में जाती हूं तो वहां उनके द्वारा किए गए कार्यों की झलक मिलती है। मेरे पिता ने जो तखतपुर को लेकर सपना देखा था आज वह सपना पूरा करने का मुझे अवसर मिला है इसलिए मैं आप सभी से आग्रह करती हूं कि मुझे अधिक से अधिक संख्या में वोट देकर विजय बनावे जिससे मैं इस क्षेत्र का विकास करने में आप सब लोगों का सहयोग कर सकूं।
इस अवसर पर तखतपुर से प्रदीप कौशिक, नूरिता कौशिक, त्रेतानाथ पांडेय, कृष्ण कुमार साहू, संतोष कश्यप,नंदलाल ठाकुर, दिलीप तोलानी, विक्रम ठाकुर, ज्ञान सिंह ठाकुर एवं नरेंद्र कोसले, जगत कुर्रे, शुभचंद डहरिया, दिनेश कौशिक, सुनील कौशिक, मनीष निर्मलकर, दुर्गेश यादव, राम अवतार यादव, कृष्णा यादव, गणेश कुमार यादव, राजू यादव, बादल वस्त्रकार, अमरदीप यादव, राहुल यादव, रवी ध्रुव, कृष्ण कुमार यादव, हरीश यादव, उमेश यादव, शुभम सिंह ठाकुर, शेखर यादव, सुभाष भार्गव, राजेश पात्रे,सूरज निर्मलकर, सोनू निर्मलकर, कृष्णा यादव, अजय यादव, गणेश कुमार यादव सहित समस्त वार्डों के पार्षद एवं घुरु अमेरी के सरपंच एवं पंच गण उपस्थित रहे