मुंबई : फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अब दक्षिण की फिल्मो में काम करना चाहती है. दीपिका ने करियर की शुरुआत साउथ इंडस्ट्री से की थी। उन्होंने वर्ष 2006 में फिल्म ऐश्वर्या से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म के बाद ही दीपिका को अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म मिली थी। दीपिका पादुकोण फिर साउथ फिल्म इंडस्ट्री की तरफ रुख करने का विचार कर रही हैं। दीपिका ने बताया है कि वो साउथ इंडस्ट्री में फिर वापसी कर सकती हैं। दीपिका पादुकोण ने कहा कि भाषा मेरे करियर में कभी बाधा नहीं बनी है। मुझे बतौर एक्टर बेहतरीन कंटेंट की तलाश रहती है। मुझे तो साउथ के कई डायरेक्टर अप्रोच कर चुके हैं। वैसे भी जरूरत तो बस सही और अच्छे कंटेंट की ही होती है।
हाल ही में दीपिका की फिल्म छपाक रिलीज़ हुई थी, इस फिल्म में दीपिका ने शानदार अभिनय से दर्शको का दिल जीत लिया था. इसके बाद दीपिका जल्द हीं कबीर सिंह निर्देशित ’83’ में नजर आएंगी। फिल्म 83 में रणवीर सिंह कपिल देव के रोल में है। वहीं दीपिका पादुकोण रोमी देव के किरदार में नजर आएंगी। वह फिल्म में कपिल देव की पत्नी का रोल अदा कर रही हैं। यह फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है।