शांतिपूर्ण चुनाव के लिए डॉ. महंत ने जताया आभार

रायपुर , पूर्व केंद्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत ने छग प्रदेश में 72 विधानसभा सीटो पर दूसरे चरण के मतदान एवं सक्ती विधानसभा में शांतिपूर्ण मतदान के लिए क्षेत्रवासियों, मतदाताओं के प्रति आभार जताया है। चुनाव में पूरे समय साथ रहते हुए प्रत्यक्ष और अप्रत्क्ष तौर पर सहयोग देने, पार्टी के चुनाव अभियान में साथ रहने एवं निष्पक्ष मतदान कराने में नियोजित मतदान दलों के प्रति भी आभार जताते हुए कहा है कि प्रदेश में परिवर्तन की लहर है और जन आकांक्षाओं के अनुरूप कांग्रेस सत्ता वापसी हो रही है।