रायपुर उत्तर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप सिंह जुनेजा ने उत्तर विधानसभा के समस्त मतदाता भाइयों बहनों सम्मानित नागरिकों के प्रति मतदान में भाग लेने आभार व्यक्त करते हुए अभिनंदन किया है। जुनेजा ने कहा कि उत्तर विधानसभा क्षेत्र के 208 बूथों पर मतदान पंडालों में उपस्थित भीड़ इस बात के संकेत दे रही है की परिवर्तन होकर रहेगा। जनसम्पर्क के दौरान क्षेत्र की जनता का अपार स्नेह से मन प्रफुल्लित है। क्षेत्र के पूर्व विधायक की निष्क्रियता अक्षमता से जनता त्रस्त रही मूलभूत समस्याओं का अंबार खड़ा हुआ है लोगों में बेहद नाराजगी व्याप्त रही है जिसका समूल निराकरण मेरी नैतिक जिम्मेदारी है, 11 दिसम्बर को गड़ना पश्चात सेवा का अवसर मुझे अवश्य प्राप्त होगा।