टिटलागढ-थेरूबाली सेक्शन में तीसरी रेलवे लाइन परियोजना हेतु इंटरलाकिंग 29 से

ईस्ट कोस्ट रेलवे सम्बलपुर रेल मंडल के केसिंगा रेलवे स्टेशन यार्ड का रिमॉडलिंग का कार्य एवं टिटलागढ-थेरूबाली सेक्शन में तीसरी रेलवे लाइन परियोजना का कार्य के हेतु इंटरलाकिंग का कार्य किया जायेगा।

बिलासपुर: ईस्ट कोस्ट रेलवे के सम्बलपुर रेल मंडल के केसिंगा रेलवे स्टेशन यार्ड का रिमॉडलिंग का कार्य एवं टिटलागढ-थेरूबाली सेक्शन में तीसरी रेलवे लाइन परियोजना का कार्य के हेतु नॉन इंटरलाकिंग का कार्य किया जायेगा। इसके चलते इस खण्ड पर दिनांक 29 फरवरी से 03 मार्च, 2020 तक नॉन इंटरलाकिंग का कार्य किया जायेगा।
इस नॉन इंटरलाकिंग कार्य के फलस्वरुप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली एवं आने वाली कुछ एक्सप्रेस गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगी।, जिसकी विस्तृत जानकारी इस प्रकार हैः-
रदद होने वाली गाडियां :-

  1. दिनांक 28 फरवरी से 02 मार्च, 2020 तक दुर्ग एवं विशाखापटनम से चलने वाली 58529/58530 दुर्ग- विशाखापटनम- दुर्ग एक्सप्रेस रदद रहेगी ।
  2. दिनांक 29 फरवरी से 02 मार्च, 2020 तक रायपुर से चलने वाली 58207 रायपुर-जुनागड रोड पैसेंजर टिटलागढ एवं जुनागड रोड के बीच रदद रहेगी ।
  3. दिनांक 01 से 03 मार्च, 2020 तक जुनागड रोड से चलने वाली 58208 जुनागड रोड-रायपुर पैसेंजर टिटलागढ एवं जुनागड रोड के बीच रदद रहेगी ।
    आम जनता की सुविधा के लिये किये जा रहे ऐसे विकास कार्यो के लिए रेल प्रशासन रेल यात्रियों एवं आम जनता से सहयोग की आशा करता है।