कांग्रेस जिला संगठन किसानों के साथ खड़े होकर बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति आंकलन में सहयोग करेगी

रायपुर26 फरवरी 2020। बेमौसम बरसात एवं ओलावृष्टि के कारण किसानों के फसल को हुए नुकसान के आंकलन कराने कांग्रेस की जिला संगठन सहयोग करेंगे। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि बेमौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों के फसल को नुकसान पहुंचा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली सरकार ने प्रदेश के सभी जिलाधीशों को तत्काल प्रभावित क्षेत्रों में सर्वे कराकर प्रावधान के अनुरूप प्रभावित किसानों को मुआवजा सहायता देने का निर्देश जारी किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों को सरकार के द्वारा करवाए जा रहे फसल क्षति आंकलन में किसानों के साथ खड़े होकर किसानों की मदद करने निर्देशित किए हैं।