राजधानी रायपुर के शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना हुए दक्षिण बस्तर जिले के स्कूली बच्चे भ्रमण दल में दिव्यांग छात्र मड्डाराम भी शामिल

रायपुर, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शैक्षणिक भ्रमण पर दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा) जिले के स्कूली बच्चे रवाना हुए। इस 96 सदस्यीय दल में 87 स्कूली छात्र-छात्रायें तथा 9 शिक्षक शिक्षिकाएं सम्मिलित हैं। जिसमें दूरस्थ कटेकल्याण ब्लाक अंतर्गत माध्यमिक शाला बेंगलूर में अध्ययनरत् दिव्यांग छात्र मड्डाराम भी शामिल है।
इस मौके पर कमिश्नर बस्तर संभाग श्री अमृत कुमार खलखो, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री पी. सुंदरराज, मुख्य वन संरक्षक जगदलपुर वृत्त श्री मोहम्मद शाहिद, डीआईजी सीआरपीएफ श्री डी. एन. लाल, कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा, पुलिस अधीक्षक डाॅ. अभिषेक पल्लव और सीईओ जिला पंचायत श्री सच्चिदानंद आलोक ने आज हरी झंडी दिखाकर स्कूली बच्चों के बस को रवाना किया। इस दौरान सहायक संचालक स्कूल शिक्षा श्रीमती अहिल्या ठाकुर ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के बच्चों सहित सक्षम संस्था के दिव्यांग बच्चों को राजधानी रायपुर के शैक्षणिक भ्रमण पर भेजा जा रहा है। अपने शैक्षणिक भ्रमण के दौरान उक्त स्कूली बच्चे राजधानी रायपुर में राजभवन, विधानसभा सहित नया रायपुर में जंगल सफारी, पुरखौती मुक्तांगन आदि का अवलोकन करेंगे। उन्होंने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत सामान्य बच्चों और दिव्यांग बच्चों को एक साथ शैक्षणिक भ्रमण पर भेजने का उद्देश्य उन्हें एक-दूसरे से सीखने-समझने का अवसर उपलब्ध कराना है। इसी परिप्रेक्ष्य में पोटा केबिन पालनार, हाईस्कूल भूसारास, हाईस्कूल कटेकल्याण तथा कस्तुरबा गांधी कन्या आवासीय विद्यालय दन्तेवाड़ा के स्कूली छात्र-छात्राओं सहित सक्षम संस्था के दिव्यांग बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण पर भेजा जा रहा है।