रायपुर ,श्री नामदेव समाज विकास परिषद छत्तीसगढ़ द्वारा श्री रामस्वरूप निरंजला धर्मशाला की आइ पी रोड में समाज का सभी सभी खापों का सभी घटकों का युवक युवती परिचय सम्मेलन जारी है इसमें 18 प्रदेशों के अभिभावक अपने बच्चों के संग आए हुए हैं इस अवसर पर प्रसिद्ध वैज्ञानिक श्री रवि वर्मा इसरो से भी पधारे हुए हैं जो मिशन मिशन चंद्रयान एवं मंगलयान से जुड़े हुये रहे कल प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता श्री गोविंद नामदेव जी पधार रहे श्री गोविंद नामदेव जी ने 350 से अधिक तलवा में कार्य किया है उन्हें फिल्म सत्या में बेस्ट विलेन का फिल्म फेयर अवार्ड मिला है दादासाहब फालके अकैडमी पुरस्कार से सम्मानित हैं आप रंगमंच के रंगे हुए मंजे हुए कलाकार हैं आप श्री अनुपम खेर के साथ मिलकर फिल्म एकेडमी भी चलाते हैं
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह प्रातः 9:30 बजे से हुआ इसमें समाज की महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली मौली श्री विहार स्थित शिव नामदेव मंदिर से कलश यात्रा निरंजन लाल धर्मशाला तक पहुंची उसके पश्चात संत नामदेव जी की आरती की गई और फिर श्री ज्ञानी देवेंद्र सिंह रेशम के द्वारा गुरु ग्रंथ साहब का पाठ किया गया पाठ के उपरांत आमंत्रित अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया इसमें मुख्य रूप से श्री रवि कुमार वर्मा साइंटिस्ट भारत इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट श्री राहुल नामदेव जबलपुर से पधारे श्री गिरीश वर्मा जी भरत नामदेव श्री अटल बिहारी नामदेव श्री खेमराज मामा जी श्री मणि रामदेव जी श्री नर्मदा प्रसाद नामदेव जी भोपाल श्री संजीव महापात्र अंगुल श्री दिनेश नामदेव पाटन श्री अशोक नामदेव जबलपुर श्री बृजेश नामदेव जबलपुर श्री मनोज नामदेव भोपाल लगभग 1500 सामाजिक परिजन आज के इस समारोह पर उपस्थित रहे जिसमें 18 प्रांतों से समाज बंधु पधारें यह पहला अवसर है जब नामदेव समाज की सभी सभी वर्ग जिसमें भावसार सीपा पीपा बंसी भरत बंसी दामोदर वंशी रोहिल्ला टांक सीपी सभी वर्ग ने अपनी उपस्थिति इस कार्यक्रम में दी पहला अवसर है जब गुजरात उड़ीसा तमिलनाडु आंध्र प्रदेश कर्नाटक राजस्थान दिल्ली हरियाणा उत्तराखंड आदि सुदूर प्रदेशों से समाज बंधु इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए ए दो दिवसीय युवती परिचय सम्मेलन इस परिचय सम्मेलन में आज 175 के करीब बच्चों और बच्चों ने अपना परिचय मंच पर आ कर दिया जिसमें विधवा विदुर पदयात्रा तलाकशुदा आदि सभी वर्गों के विवाह योग बच्चे बच्चे थे साईं काल एक संगोष्ठी का आयोजन योग आचार्य श्री के नामदेव प्रांतीय अध्यक्ष राजेश नामदेव आई लक्ष्मीनारायण नामदेव प्रांतीय महामंत्री श्री धर्मेश नामदेव ने आयोजित की जिसमें विशेष रुप से उपस्थित पूर्व कुलपति श्री मोहनलाल छीपा श्रीमती ममता टेलर श्री नंदकिशोर नामदेव इंदौर श्री अरुण कुमार नामदेव गुना श्री पीके नामदेव जोकि संत नामदेव के विषय में शोध महत्वपूर्ण है उनका शोध महत्वपूर्ण है, इस गोष्ठी में देश के 65 के लगभग वरिष्ठ समाज सेवक जो श्री संत शिरोमणी नामदेव जी की पूरे राष्ट्र स्वीकार्यता एवं उनके दिखाए मार्ग में को भक्ति मार्ग मार्ग का प्रसार प्रचार कर रहे हैं अधिवक्ताओं ने समाज की दिशा एवं दशा के विषय में चर्चा की एवं है चर्चा की कि यह खंड खंड रूप से बटा हुआ है समाज अगर एक हो जाए तो ऐसी कोई ताकत नहीं है जो समाज के विकास को रोक सके आज देश में 5 करोड़ के लगभग की आबादी होने के बाद भी लोकसभा विधानसभा इत्यादि सदनों में सदस्य संख्या लगभग सुनने हैं इन समाचार को लिखते तक कार्यक्रम जारी है छत्तीसगढ़ से आए हुए समाज के प्रति बाकी बच्चे अपनी विभिन्न प्रस्तुतियां दे रहे हैं