मुख्यमंत्री ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए छात्र-छात्राओं की दी शुभकामनाएं

रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी की बोर्ड परीक्षाओं में सम्मलित हो रहे सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी है। श्री बघेल ने अपने शुभकामना संदेश में परीक्षार्थियों से कहा है कि जीवन में हर मोड़ पर हमें परीक्षाओं का सामना करना पड़ता है। परीक्षा जीवन का अभिन्न हिस्सा है, इससे घबराने या निराश होने की जरूरत नही है। मजबूती, हिम्मत और शांतचित्त से आगे बढ़ने पर हर परिस्थिति में सफलता मिलती है। उन्होंने परीक्षार्थियों से बिना डर या भय के शांत मन से परीक्षा देने की सलाह दी है। श्री बघेल ने कहा है कि सभी छात्र-छात्राएं परीक्षा में अपना शत-प्रतिशत दें, परिणाम भी अच्छा मिलेगा।