ग्राम पंचायत मिरगी में मातृ सम्मेलन व सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

अर्जुनी– समीपस्थ ग्राम पंचायत मिरगी में पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला के संयुक्त तत्वाधान में गत दिनों सामू हिक माता उन्मुखीकरण हेतु मातृ सम्मेलन एवं पंचायत की नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह का आयोजन स्कूल प्रांगण में रखा गया था। मातृ सम्मेलन व सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत के सरपंच पीलाराम सेन अध्यक्षता लोकेश ध्रुव के द्वारा किया गया। विशेष अतिथि जनपद सदस्य श्रीमती पार्वती राजेंद्र यादव विशिष्ट अतिथि उपसरपंच अशोक वर्मा नगेश्वर साहू रोशन साहू रामकली वर्मा गायत्री नेताम लक्ष्मी साहू एवं नीरा ध्रुव प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय गीत का गायन कर किया गया। तत्पश्चात निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया । मातृ सम्मेलन के दौरान विद्यार्थियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत पंथी कर्मा सुवा राउत नाचा ददरिया की प्रस्तुति दी गई। विद्यार्थियों के द्वारा दी गई प्रस्तुति से उपस्थित ग्रामीण भाव विभोर हो गए। प्रत्येक गानों पर विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन ताली बजाकर ग्रामीणों के द्वारा करते रहे। पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक ईश्वर प्रसाद रजक ने मातृ सम्मेलन के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य माताओं का उन्मुखीकरण करना था जिससे कि माताओं को विद्यालय की गतिविधियों से जोड़ा जा सके विद्यार्थियों में संज्ञानात्मक एवम सहसंज्ञानात्मक कौशल के विकास के लिए माताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। माताएं यदि संकल्प ले ले की वह अपने बच्चों का भविष्य सवार सकती है तो कोई भी ताकत बच्चों के विकास में बाधा नहीं बन सकती। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच पीला राम सेन ने माताओं को विद्यालय की गतिविधियों व बच्चों के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मेरा प्रथम प्राथमिकता शिक्षा है शिक्षा के क्षेत्र में विशेष पहल कर विद्यालय को मॉडल बनाने का प्रयास करना है। कार्यक्रम में शिक्षक हेमकुमार देवांगन गजपति ध्रुव गिरीश वर्मा श्रीमती प्रेम माया कुमारी माधुरी कंवर छोटे लाल निषाद दौलत कुंजाम रसोइया महिला कमांडो सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।