निगम जोन 5 ने सुन्दरनगर कालोनी में लगभग डेढ एकड़ निजी भूमि पर हो रही अवैध प्लाटिंग पर लगाईं रोंक

रायपुर- नगर निगम रायपुर के जोन 5 नगर निवेष विभाग के अमले ने जनषिकायत मिलते ही जोन 5 कमिष्नर श्री अरूण धु्रव के नेतृत्व एवं जोन सहायक अभियंता श्री आरएन पटेल, नगर निवेष उपअभियंता श्री सैय्यद जोहेब की उपस्थिति में जोन 5 के तहत आने वाले पंडित सुन्दरलाल शर्मा वार्ड क्रमांक 66 के सुन्दर नगर कालोनी क्षेत्र में एक नागरिक द्वारा लगभग डेढ एकड क्षेत्र निजी भूमि में की जा रही अवैध प्लाटिंग के कार्य की वस्तुस्थिति को प्रत्यक्ष देखा । इस दौरान जनषिकायते सही मिलने पर जोन 5 नगर निवेष अमले ने अवैध प्लाटिंग करने हेतु की जा रही प्लाट कटिंग सहित अवैध मुरम रोड को तत्काल थ्रीडी स्थल पर बुलवाकर कटवाया एवं अवैध प्लाटिंग के कार्य पर तत्काल कारगर रोक स्थल पर लगायी।
जोन 5 कमिष्नर श्री धु्रव ने बताया कि नगर निगम जोन 5 नगर निवेष विभाग द्वारा रायपुर तहसीलदार को पत्र लिखकर संबंधित निजी भूमि के वास्तविक भूमि स्वामी की जानकारी शीघ्र निगम जोन 5 को उपलब्ध करवाने अनुरोध किया गया है। नागरिको से प्राप्त जानकारी के अनुसार संबंधित नागरिक को नोटिस देकर उनसे दस्तावेज जांच हेतु प्रस्तुत करने कहा गया है। निजी भूमि के वास्तविक भूमि स्वामी की जानकारी मिलने पर अवैध प्लाटिंग के प्रकरण में निगम जोन 5 नगर निवेष विभाग के माध्यम से संबंधित व्यक्ति के खिलाफ संबंधित पुलिस थाना में नियमानुसार कानूनी कार्यवाही करने नामजद एफआईआर दर्ज करवायी जायेगी।