सरोहर हमारी धरोहर के तहत विधायक विकास उपाध्याय ने किया तालाबों का निरीक्षण

सरोहर हमारी धरोहर के तहत पश्चिम विधानसभा के तालाब का विधायक विकास उपाध्याय ने निगम कमिश्नर सौरभ कुमार,स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

पश्चिम विधानसभा के ठाकु प्यारेलाल वार्ड का डगनिया तालाब,दीनदयाल उपाध्याय का रोहिनीपुरम तालाब,रामकुंड का कारी तालाब,चौबे कालोनी का करबला तालाब रामनगर शीतला मंदिर तालाब,डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम वार्ड अशोक नगर,विकास नगर झगरहिन तालाब का सोन्द्रीयकरण एवं सफाई का लिया गया जायजा

सरोहर आपकी धरोहर के तहत पश्चिम विधानसभा के सभी तालाबो को सहजकर किया जाएगा सोन्द्रीयकरण- विकास उपाध्याय

रायपुर : आपके विधायक आपके द्वार के अन्तर्गत पश्चिम विधानसभा के विधायक विकास उपाध्याय ने सरोहर हमारी धरोहर को सयोजने को लेकर निगम कमिश्नर सौरभ कुमार स्मार्ट सिटी के अधिकारी एवं वार्ड के पार्षदों के साथ निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश देते हुए सफाई व्यवस्था की जानकारी ली इसके साथ ही तालाबो के सौंदर्यीकरण पर तालाब के पानी की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इसे जल्द से जल्द ठीक करने कहा आज पश्चिम के विकास उपाध्याय ने पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत ठाकुर प्यारेलाल वार्ड के डगनिया तालाब,दीनदयाल उपाध्याय नगर के रोहिनीपुरम तालाब,रामकुंड का कारी तालाब,चौबे कालोनी का करबला तालाब,रामनगर शीतला मंदिर तालाब,अशोक नगर,विकास नगर का झगरहिन तालाब एवं विभिन्न तालाबो का निरीक्षण कर सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए इसके साथ ही समस्त तालाबो का नियमित रूप से सफाई करने को कहा जल स्तर को धयान में रखते हुते तालाबो के पानी की निकासी भी बनी रहे जिससे तालाब का पानी की उपयोगिता बने विधायक विकास उपाध्याय के एमआईसी सदस्य एवं पार्षद ज्ञानेश शर्मा,धनजय सिंह ठाकुर,शिवश्याम शुक्ला,देव साहू,आरती उपाध्याय,योगेश दीक्षित,ईश्वरी नामदेव,धीरज बेस,मणिराम साहू,वारेंद्र साहू,संदीप सिरमौर,अशोक शर्मा,कुलदीप ध्रुव,गोपाल वर्मा,मुकेश साहू,किशन धीवर,वेदप्रकाश कुशवाह एवं काँग्रेस के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित हुए।