मंत्री अमरजीत भगत ग्राम खजूरी में आध्यात्मिक आयोजन में हुए शामिल

रायपुर , खाद्य व संस्कृति मंत्री सरगुजा जिले के ग्राम खजुरी पहुंचे, वहाँ वे एक धार्मिक आयोजन में शामिल होकर पूजा-अर्चना की। तत्पश्चात वे ग्राम खजरी के माध्यमिक शाला के बच्चों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की। इस कार्यक्रम के बाद मंत्री अमरजीत भगत ने सीतापुर के लिए प्रस्थान किया। यात्रा के दौरान उप स्वास्थ्य केंद्र रकेली एवं टीकाकरण केंद्र कुनियांकला में रुक कर वहां अवलोकन किया। साथ ही यहाँ की मितानिनों से मुलाकात की और उनसे बात कर उनका हाल जाना। इस दौरान उन्होंने उप स्वास्थ्य में काम करने वाली सभी मितानिनों को 25 25 हजार स्वेच्छा अनुदान देने की घोषणा की। साथ ही उन्हें हर सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित भी किया।