कंग्रेस संचार विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर श्री संदीप यादव की पुत्री भव्या का जन्मदिन मनाया गया

रायपुर, कांग्रेस कार्यालय में पदस्थ श्री संदीप यादव की सुपुत्री भव्या के जन्मदिन पर समस्त कांग्रेस जनो व परिवार के लोगो ने आशीर्वाद प्रदान किया आशीर्वाद में सर्वप्रथम दादा नकुल यादव, दादी सरस्वती यादव जी ने भव्या की लंबी उम्र स्वास्थ के लिए ईस्वर से कामना की इस मौके पर परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे जिनमे मम्मी-पापा, चाचा दिनेश यादव-चाची रूखमणी यादव , बुआ चमेली, बुआ रोशनी, नाना-नानी, मामा-मामी, मौसी-मौसा, बड़ी मौसी पुष्पा, मंझली मौसी नोना, छोटी मौसी खिलेश्वरी यादव, भैया-भाभी , दीदी – जीजा एवं समस्त यादव परिवार की तरफ से ढेर सारी जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए दी