औषधीय गुणों से भरपूर है रूद्राक्षः- गृहमंत्री साहू

बिलासा ताल परिसर में रूद्राक्ष पौधारोपण

बिलासपुर गृह एवं लोक निर्माण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज बिलासा ताल में रूद्राक्ष पौधारोपण किया। इस मौके पर उन्होंने गिरधर गाथा (अभिनंदन गं्रथ) का भी विमोचन किया।
गृह मंत्री श्री साहू ने पंडित गिरधर शर्मा के उपर लिखी गयी अभिनंदन गं्रथगिरधर गाथा की सराहना करते हुए कहा कि श्री शर्मा जी का सान्निध्य मुझे भी मिला है। वे विद्वान व्यक्ति हैं। श्री साहू ने बताया किरूद्राक्ष औषधीय गुणों से भरपूर है। इस पौधे का रोपण प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के साथ नवा रायपुर में भी किया जायेगा। इस पौधे के गुण एवं उपयोगिता के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार होना चाहिये।
इस अवसर पर स्व.मनीषदत्त के कविता का पठन किया गया। कार्यक्रम को डॉ.विजय सिन्हा, श्री अटल श्रीवास्तव एवं डॉ.गिरधर शर्मा ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में सांसद श्री अरूण साव, महापौर श्री रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, नगर निगम सभापति नजरूद्दीन, श्री विजय केषरवानी, कलेक्टर डॉ.संजय अलंग, मुख्य वन संरक्षक श्री अनिल सोनी एवंश्री मुकेश साहू ने भी पौधारोपण किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सीपत विधायक श्री चंद्रप्रकाष बाजपेयी ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में साहित्यकार, कवि व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।