शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पेयजल के अधूरे कार्यों को पूरा किया जाएगा डीएमएफटी से : ताम्रध्वज साहू

बिलासपुर जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पेयजल के अधूरे कार्यों को डीएमएफटीसे पूरा किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज शासी परिषद की बैठक में यह निर्देष देते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता के अनुसार इन विभागों के अधूरे कार्यों को पूर्ण करने की स्वीकृति दी जाएगी।
कलेक्टर कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में आज जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की बैठक प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में इस वित्तीय वर्ष हेतु प्रस्तावित 1 हजार 386 कार्यों जिनकी प्रस्तावित लागत 89 करोड़ 25 लाख 62 हजार रूपये है, का अनुमोदन किया गया। जिसमें पेयजल आपूर्ति हेतु 16 करोड़ 92 लाख के 555 कार्य, स्वास्थ्य देखभाल हेतु 19 करोड़ 66 लाख के 361 कार्य, शिक्षा हेतु 40 करोड़ 74 लाख के 458 कार्य, महिला एवं बाल कल्याण हेतु 8करोड़ 63 लाख के तीन कार्य, कौशल विकास और रोजगार हेतु 1करोड़ 38 लाखके दो कार्य, सार्वजनिक परिवहन हेतु 17 लाख का एक कार्य, युवा गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु 1 करोड़ 72 लाख के 6 कार्य शामिल हैं। इसके अतिरिक्त विगत वर्षों के कार्यों के ऑडिट रिपोर्ट का भी अनुमोदन किया गया।
बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में जितने भी अधूरे स्कूल, स्कूलों में कमरे, आंगनबाड़ी के अधूरे कार्य, पेयजल के लिये पाईप लाईन, अस्पताल के कार्य और उपस्वास्थ्य केन्द्रों में छोटी-छोटी आवश्यकताओं के कार्य डीएमएफटी की राशि से स्वीकृत किये जायें। गांवों की छोटी-छोटी आवष्यकताओं को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए। बिलासपुर विधायक श्री शैलेष पाण्डेय ने ग्रीष्मकाल में पेयजल की भीषण समस्या को देखते हुए शहर के विभिन्न स्थलों में बोर खनन के लिये ध्यान आकृष्ट कराया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस संबंध में डीएमएफटी की गाईड लाईन के अनुसार कार्य किया जाएगा। मरवाही के विधायक प्रतिनिधि श्री उपाध्याय ने बैगा बाहुल्य ग्राम करंगरा के प्राथमिक पाठशाला भवन और मरवाही विकासखंड के ग्राम भसकुरा और बसंतपुर में उप स्वास्थ्य केन्द्र के अधूरे कार्य की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। इन कार्यों को डीएमएफटी से पूर्ण करने हेतु स्वीकृति दी गयी।गनियारी और नगोई में बनाये गये आजीविका प्रशिक्षण केन्द्रोें में महिला स्व-सहायता समूहों को डीएमएफटी से प्रशिक्षण देने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी। तखतपुर विधायक श्रीमती रष्मि सिंह ने स्कूलों में शौचालय विशेषकर बालिकाओं के लिये शौचालय बनाने के लिये ध्यान आकर्षित कराया। स्कूलों में अंशकालीन स्वीपर एवं पेयजल प्रस्तावों को भी स्वीकृति दी गयी। प्रभारी मंत्री ने छोटी-छोटी आवश्यकताएं जिससे ग्रामीणों को सुविधा मिले, ऐसे कार्यों की प्रस्ताव सभी विभागों को देने का निर्देश दिया।
बैठक में कलेक्टर डॉ.संजय अलंग, पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रितेश अग्रवाल,मस्तूरी विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी और बेलतरा विधायक श्री रजनीश सिंह, विधायक प्रतिनिधि, नगर निगम के महापौर श्री रामशरण यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।