शुभ मंगल ज्यादा सावधान से खुश है आयुष्मान खुराना

फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना शुभ मंगल ज्यादा सावधान से खुश है. उन्होंने कहा, “जब आप किसी वर्जित विषय पर फिल्म बनाते हैं तो सबसे पहले योजना बनाते हैं कि कैसे इस संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाए। फिर हमने सेम सेक्स संबंध पर फिल्म बनाने का फैसला लिया और इसे हमने हास्य फिल्म के तौर पर पेश किया। हमारे इस फैसले की वजह से ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ आज सफल है।”

आयुष्मान खुराना ने कहा मेरी फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ को लोगो से जो प्यार मिल रहा है उससे मुझे बेहद ख़ुशी मिल रही है. मई लोगो का धन्यवाद देने चाहता हू जो आपने ऐसे विषय पर बनी फिल्म को पसंद किया. मुझे खुशी है कि हमारी महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश वाली फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया है। संदेश काफी संख्या में लोगों तक पहुंच गया है और इसने घर के भीतर इस विषय पर बातचीत को गति दी है।