ज्योतिरादित्य ने कांग्रेस से दिया इस्तीफ़ा

नई दिल्ली। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के कुछ मिनट बाद कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। हालाँकि ये पत्र उन्होंने कल ही कांग्रेस की अंतिरम अध्यक्ष सोनिया गांधी के नाम लिख कर भेज दिया था। आज उन्होंने पीएम से मुलाकात के बाद इसे ट्वीटर पर साझा किया है।

सिंधिया ने अपने इस्तीफे में कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को संबोधित करते हुए लिखा है, “पिछले 18 साल से मैं कांग्रेस पार्टी का सदस्य रहा हूं, लेकिन अब मेरे आगे बढ़ने का समय आ गया है। मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। आप जानती हैं कि पिछले साल से ही मैं इससे बच रहा था। शुरुआत से ही मेरा उद्देश्य देश और राज्य के लोगों की सेवा करना रहा है। मेरा मानना है कि इस पार्टी में रहते हुए अब मैं यह नहीं कर सकता हूं।’

सिंधिया के इस कदम ने राज्य में कांग्रेस सरकार को एक नाटकीय पतन के कगार पर छोड़ दिया है। सूत्रों के अनुसार प्रभावशाली नेता सिंधिया आज भाजपा में शामिल हो सकते हैं और राज्यसभा के लिए नामित हो सकते हैं।