होली के त्योहार में अस्पतालों में 24 घंटे सेवाएं उपलब्ध

रायपुर। होली त्योहार को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश जारी किए हैं। इसके अंतर्गत सभी शासकीय अस्पतालों सहित स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक और अन्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. मीरा बघेल ने बताया कि होली के दौरान अस्पतालों में 24 घंटे चिकित्सकों की उपस्थित के लिए ड्यूटी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों में भी सेवाएं उपलब्ध होगी। इधर डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल और एम्स में भी त्योहार के दौरान चिकित्सकों और अन्य स्टाफ की तैनाती के लिए निर्देश दिए गए हैं। त्योहार के दौरान लोगों के लिए अस्पतालों में 24 घंटे सेवाएं उपलब्ध होंगी।