भारतीय ग्रैंडमास्‍टर द्रोणवल्‍ली हरिका का मैच रहा ड्रा

स्विट्जरलैंड : फिड़े वुमन्‍स ग्रां प्री शतरंज टूर्नामेंट में भारतीय ग्रैंडमास्‍टर द्रोणवल्‍ली हरिका और कज़ाकिस्‍तान की जानसाया अब्‍दुमलिक के बीच सातवें दौर का मुकाबला ड्रॉ रहा है। कल रात स्विट्जरलैंड के लुसाने में हुए मुकाबले में, नम्‍बर दो खिलाड़ी हारिका दोनों रूसी खिलाडि़यों से आधे अंक कम या‍नी साढ़े चार पर रहीं और तीस चालों के बावजूद अब्‍दुमलिक पर बढ़त हासिल नहीं कर सकीं। आज आठवें दौर में हरिका का मुकाबला बुल्‍गारिया की एंटोनेटा स्टिफानोवा से होगा।

सातवें दौर के बाद रूस की अलेक्‍जांद्रा गोरियास्किना और रूस की ही एलेना कासलिंक्‍सकाया के साथ संयुक्‍त रूप से शीर्ष पर रहीं।

प्रतियोगिता में बारह खिलाड़ी हिस्‍सा ले रहे हैं। इनमें विश्‍व चैम्पियन जू वेन्‍चुन भी शामिल हैं।