गिरीश का जाना तय, कन्हैया अग्रवाल, श्रीकुमार मेनन, अरुण भद्रा जिला अध्यक्ष की दौड़ में

रायपुर। कांग्रेस ने अपने संगठन में व्यापक फेरबदल करते हुए रायपुर दक्षिण से अपनी किस्मत आजमा चुके कन्हैया अग्रवाल को रायपुर जिले की कमान सौंपने की तैयारी में है. इसके साथ ही रायपुर जिले के वर्तमान अध्यक्ष गिरीश दुबे का जाना तय माना जा रहा है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस अपने संगठनों को मजबूत करने के लिए और विपक्षी दलों के प्रकारों का मजबूती के साथ सामना करने के लिए यह कदम उठा रही है रायपुर राजधानी जोकि कांग्रेस के लिए टेढ़ी खीर रहा है को कांग्रेस संगठन इस बार मजबूती प्रदान करने के लिए कन्हैया अग्रवाल को जिले की जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी लगभग कर ली है। कन्हैया अग्रवाल वही है जिन्होंने रायपुर दक्षिण से विधानसभा चुनाव में भाजपा के दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल को लोहे के चने चबवा दिए थे। इनकी व्यापारियों के बीच में भी अच्छी और मजबूत पकड़ को देखते हुए संगठन इन्हें यह जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी में है। इस बीच रायपुर जिला अध्यक्ष की दौड़ के लिए कन्हैया अग्रवाल के साथ साथ श्रीकुमार मैनन अरुण भद्रा भी दौड़ में शामिल थे।