राहुल गांधी ने मंत्री अमरजीत के पिता के निधन पर पत्र लिखकर जताया शोक

रायपुर। कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत के पिता का निधन 9 मार्च को हो गया है। इस संबंध में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने मंत्री अमजीत भगत को पत्र लिखकर शोक जताया है। उन्होंने पत्र में लिखा कि “पिता को खोने की पीड़ा और दुःख मैं समझ सकता हूँ। मेरी संवेदनाएँ इस कठिन घड़ी में आपके और आपके परिवार के साथ हैं।”
प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से मंत्री अमरजीत भगत के स्वर्गवासी पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करने विभिन्न अधिकारीगण, कांग्रेस के कार्यकर्ता, मित्रगण पार्वतीपुर मेरे पैतृक निवास आ रहे हैं।
ज्ञात हो कि 18 मार्च को ग्राम पार्वतीपुर स्थित मंत्री अमरजीत भगत के पैतृक गाँव में दशगात्र व ब्रह्मभोज कार्यक्रम रखा गया