कोरिया कलेक्टर के निर्देशानुसार सभी कार्यालयों में हैण्ड सैनिटाईजर का किया जा रहा उपयोग

कोरिया कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देशानुसार सभी कार्यालयों में हैण्ड सैनिटाईजर का उपयोग किया जा रहा है। उनके द्वारा नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु समस्त विभाग प्रमुखों को यह निर्देशित किया है कि आने वाले व्यक्तियों को कार्यालय में प्रवेश करने के पूर्व हाथ धोने की व्यवस्था करना है। हाथ धोने में हैण्ड सैनिटाईजर का उपयोग करना है। काम होने के बाद अनावश्यक रूप से कार्यालय में न रूकने के लिए निवेदन करना है। जिसके परिपालन में सभी कार्यालयों में आने वालों को हैण्ड सैनिटाईजर का उपयोग कर उनका हाथ धुलाया जा रहा है और काम होने के बाद अनावश्यक रूप से कार्यालय में न रूकने के लिए निवेदन भी जा रहा है।
कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए बस स्टैण्ड एवं रेलवे स्टेशन आदि सभी सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना से बचने के उपाय से संबंधित जानकारी देने एवं पंपलेट वितरण करने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होंने जिले में सभी लोगों से सुरक्षात्मक उपायों के पालन करते हुए अपने एवं परिजनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने, आवश्यक सावधानी बरतने, किसी भी प्रकार के लक्षण दिखने या शंका होने पर नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर परामर्श लेने की अपील की है।