नोवल कोरोना वायरस विषय पर कार्यषाला आयोजित

बेमेतरा ,नोवल कोरोना वायरस से बचने के लिए जिले मे सतर्कता मूलक उपाय बरते जा रहे है, इसी कड़ी मे आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे कोरोना वायरस(कोविड-19) के रोकथाम पर कार्यशाला आयोजित की गई। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने कहा कि कोरोना वायरस विश्व मे एक गंभीर बीमारी के रुप मे उभर कर सामने आयी है। हमें अफवाहो से बचना है। जिला चिकित्सालय बेमेतरा मे एहतियात के तौर पर एक आईसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है। अपने आस-पास के परिवेश को स्वच्छ रखें भीड़-भाड़ वाले जगहों मे जाने से बचें, यदि जरुरी हो तभी यात्रा करेें। समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहें, सरकार ने मॉस्क एवं सेनिटाइजर को आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत शामिल कर लिया है। उन्होने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि हम सबकी समाजिक जिम्मेदारी के रुप मे लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरुक और अलर्ट रहना होगा। श्री तायल ने यह भी बताया कि 31 मार्च तक बड़े मंचीय कार्यक्रम प्रदेश सरकार के निर्देश पर स्थगित कर दिए गये है। श्री तायल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों से अपील की गई है। हाल ही मे विदेश यात्रा से लौटे लोगों की जानकारी तुरंत टोल फ्री नं.- 104 मे देने को कहा गया है। कलेक्टर ने मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं औषधि निरीक्षक को जिले के विकासखण्ड वार मेडिकल स्टोर की जांच कर सेनिटाइजर एवं मॉस्क की आपूर्ति एवं स्टॉक रजिस्टर की जांच करने के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर ने आम लोगों से अफवाहों पर ध्यान नही देने की अपील की है। सही जानकारी ही संक्रमण से बड़ा बचाव है।
सीएमएचओ डॉ. सतीश शर्मा ने कार्यशाला मे बताया कि कोरोना से सक्रमित व्यक्ति के प्ररंभिक लक्षण-खांसी, छिंक, हल्का बुखार, नाक का बहना, सांस लेने मे तकलीफ आदि है। उन्होने बताया कि यह वायरस श्वसन तंत्र के जरिए फैलता है। रेल, बस, विमान मे सफर करते समय मुँह को ढककर रखें। शासन द्वारा स्थापित टोल फ्री नं.-104 पर भी जानकारी दी जा सकती है। पॉवरपाईंट प्रजेन्टेशन के जरिए प्रस्तुतीकरण दिया गया। कार्यशाला मे अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, सीएमओ होरी सिंह ठाकुर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनुपमा तिवारी, जिला मितानीन समन्वयक श्रीमती अल्का दुबे सामाजिक कार्यकर्ता ताराचंद्र महेश्वरी, औषधि निरीक्षक आरती नागदेव, दिनेश दत्त दुबे के अलावा औषधि विक्रेता एवं निजि अस्पताल के संचालक उपस्थित थे।