चुनाव ड्यूटी के दौरान शासकीय कर्मचारी, जवानों को नहीं मिली डाक मतपत्र की सुविधा : भगत

रायपुर,छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने चुनाव ड्यूटी के दौरान शासकीय कर्मचारियों और जवानों को डाक मतपत्र की सुविधा नहीं मिलने की शिकायत चुनाव आयोग से की है।
आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के 2018 विधानसभा चुनाव ड्यूटी में लगे शासकीय कर्मचारी और पुलिस जवान जो कि आदिवासी व सुदुर अंचल के 85 विकासखण्ड में निर्वाचन ड्यूटी में लगाए गए हैं, उन कर्मचारियों और पुलिस जवानों को डाक मतपत्र की व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई जा रही है, जिसके कारण वे अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं।
भगत ने शिकायत में कहा है कि इस प्रकार डाक मतपत्र नहीं देना षडयंत्र है। किसी भी नागरिक को उनके अधिकार (मताधिकार) से रोकना अपराध है। इसकी जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।