मैक कॉलेज में तीन दिवसीय `मैक उत्सव` शुरू

रायपुर, महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक), समता कॉलोनी में शुक्रवार को तीन दिवसीय “मैक उत्सव“ का शुभारंभ हुआ। इसमें नृत्यकला, गायन कला, ब्राइडल एवं ग्रूम, रंगोली, मेंहदी आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गायन कला प्रतियोगिता में एकल गायन, युगल गायन, समूह गायन एवं वाद्ययंत्र को भी सम्मिलित किया गया। विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है:- रंगोली- प्रथम- जिज्ञासा वर्मा (बी.एड), द्वितीय- श्रद्धा यादव (पीजीडीसीए), खुशी राजपूत (बी.बी.ए.-1) मेंहदी- अरेबिक- प्रथम-जिज्ञासा वर्मा (बी.एड), द्वितीय- तृप्ती सिंग (बी.एस.सी.), ट्रेडिशनल- प्रथम-वंशिका पंजाबी (बीबीए-3), द्वितीय-हर्षा जैन (बी.कॉम-3), तृतीय-चित्रा मिश्रा (बीसीए-3), एकल गायन- प्रथम-अंकिता मुखर्जी, द्वितीय-सुपर्णा बर, तृतीय-अक्षत बैद, युगल गायन- प्रथम-स्मिता एवं नीतिन, द्वितीय-रूचिता एवं मनतृप्त, समूह गायन- प्रथम-रुचिता एवं समूह, द्वितीय-स्मिता एवं समूह विजयी रहे। वहीं वाद यंत्र- गिटार- प्रथम-अदित्य गुप्ता, द्वितीय-आदित्य डागा, कीबोर्ड- प्रथम-योगेश, द्वितीय-आदित्य, ड्रम- प्रथम- भव्या, द्वितीय-विष्णु रहे।
कार्यक्रम की को-आर्डिनेटर मिस. वर्तिका श्रीवास्तव रही। निर्णायकों में अमिता अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, सैय्यद अब्दुल रहमान, अमिताभ त्रिपाठी, सोनू शेख, मोहिनी मालेवार थी। कार्यक्रम प्राचार्या डॉ. ज्योति जनस्वामी एवं उप-प्राचार्य डॉ. आर.के. राव के मार्गदर्शन में हुआ।