राइस मिलर धान का उठाव शीघ्र करें: विशेष सचिव

रायपुर,खाद्य विभाग के विशेष सचिव मनोज सोनी ने आज यहां जिला कलेक्टोरेट स्थित रेडक्रास के सभाकक्ष में रायपुर जिले के राइस मिलरों की बैठक लेकर कस्टम मिलिंग के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राइस मिलर समितियों से धान का उठाव तथा डीओ रिक्वेस्ट शीघ्र करें। राइस मिलर कस्टम मिलिंग के चावल का मिलिंग कर शीघ्र जमा कराएं। धान का उठाव सतत् रूप से जारी रखे ताकि समिति मेें बफर लिमिट की समस्या न हो तथा धान की खरीदी समिति में निर्बाध रूप से चलती रहे। ऐसे राइस मिलर जिन्होंने अभी तक अनुबंध नहीं किया है वह तत्काल अनुबंध कराएं। इस अवसर पर खाद्य अधिकारी, सहायक खाद्य अधिकारी, जिला प्रबंध नागरिक आपूर्ति निगम, जिला विपणन अधिकारी, एफसीआई के प्रभारी अधिकारी एवं जिला के राईस मिलर उपस्थित थे।