रायपुर,पीसीएनडीटी एक्ट के तहत गठित जिला सलाहकार समिति की बैठक डिप्टी कलेक्टर पूनम शर्मा एवं नोटल अधिकारी पीसीपीएनडीटी जिला रायपुर की अध्यक्षता में एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केएस शांडिल्य की उपस्थिति में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में हुई।
बैठक में पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत रायपुर जिले में संचालित सोनोग्राफी सेंटरों का आकस्मिक निरीक्षण के लिए चार निरीक्षण दल का गठन किया गया है। निरीक्षण दल जिले में स्थित सभी सोनोग्राफी सेंटरों का आगामी तीन महीने के भीतर आवश्यक रूप से निरीक्षण करने को कहा गया है। समिति की ओर से पिछले दिनों में डॉ. मयंक पाठक नर्सिंग होम फाफाडीह रायपुर एवं डॉ. कल्पना सचदेव संचालक सचदेव नर्सिंग होम समता कालोनी रायपुर किए गए आकस्मिक निरीक्षण में पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत निर्धारित प्रावधानों के तहत अनियमितता पायी गई। जिस पर बैठक में इन दोनो सेंटरों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। आज की बैठक में दो संस्थानों के निरस्तीकरण के लिए आए हुए आवेदन पर विचार करने के पश्चात उनका अनुमोदन दिया गया। बैठक में निरीक्षण दलों को निरीक्षणों का नियमित रूप से रजिस्टर संधारण करने के निर्देश भी दिए गए।