आईएएस शुक्ला पीएमजीएसवाय के सीईओ नियुक्त

रायपुर, छत्तीसगढ़ में 2011 बैच के आईएएस अफसर जितेन्द्र शुक्ला को प्रशासन ने प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना का सीईओ नियुक्त किया है। आईएएस शुक्ला इससे पहले डायरेक्टर पंचायत, डायरेक्टर संस्कृति, पुरातत्व और आबकारी विभाग में एडिशनल कमिश्नर भी रह चुके हैं। इसके साथ ही जितेंद्र शुक्ला को डिप्टी सिकरेट्री पंचायत का भी चार्ज दिया गया था।
अब वे छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के सीईओ का पदभार भी संभालेंगे। शुक्ला पंचायत विभाग के संचालक का प्रभार भी है। इससे पहले छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के सीईओ का चार्ज आईएएस राकेश चतुर्वेदी के पास था। राकेश चतुर्वेदी को हाल ही में प्रमोशन के बाद उनकी सेवा को वन विभाग को वापस कर दी गई है। उन्हें लघु वनोपज संघ का एमडी बनाया गया था।