ज़रूरतमंद और नि:शक्तजनों को प्रशासन पहुँचा रहा राशन

बस्तर के ग्रामीण अंचलों में सोशल डिस्टेनसिंग के साथ जरूरतमंदो एवं निःशक्तजनों को दाल, चावल ओर सब्जी का वितरण

रायपुर, 28 मार्च 2020/राज्य शासन के निर्देशानुसार बस्तर कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली के मार्गनिर्देशन में जिले के ग्राम पंचायतों में सरपंच, उपसरंपच, ग्राम पंचायत सचिवों, रोजगार सहायक और मितानिन के द्वारा गाँव के जरूरतमंदो एवं निःशक्तजनों के लिए दाल, चावल, सब्जी आदि का वितरण किया जा रहा है।

खाद्यान्न सामग्री के वितरण के समय ग्रामीणों के मध्य सामान्य दूरी बनाकर ही सामग्री का वितरण किया जा रहा है। जिले के ग्राम पंचायत मांदर, बडाजी, मटनार, सुआचोंडा, ढोंढरेपाल, नेंगानार सहित अन्य ग्रामों में भी इस प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराकर लोगो को राहत पहुचाई जा रही है।