किर्गिस्तान में फँसे छत्तीसगढ़ के 500 मेडिकल छात्रो से वीडियो कॉल द्वारा बात करके कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने हाल जाना, उन्हें वापस लाने के लिये प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

रायपुर, कोरोना वायरस के संक्रमण और सामुदायिक प्रसार को रोकने के लिये भारत सरकार ने लॉकडाउन का निर्णय लिया है। जबकि अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें पहले ही स्थगित की जा चुकी हैं। जिस वजह से छत्तीसगढ़ के करीब 500 मेडिकल छात्र किर्गिस्तान में फँस गये हैं। इन मेडिकल छात्रों में बलरामपुर विधायक बृहस्पत सिंह का पुत्र भी शामिल है। मंत्री अमरजीत भगत ने उपरोक्त संबंध में संज्ञान लेते हुए प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर विद्यार्थियों को वापस लाने हेतु आग्रह किया। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री जी को उन पाँच सौ छात्रों की सूची भी सौंपी। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने उन छात्रों से वीडियो कॉल पर बात करके उनकी वस्तुस्थिति के बारे में जाना और उन्हें ढांढस बँधाया कि वे छात्रों को वापस लाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इस बावत मंत्री अमरजीत भगत ने पीएमओ और विदेश मंत्रालय में भी बात की, ताकि उन्हें किसी तरह की तरह की तकलीफ न हो। मंत्री जी के समझाने व बात करने से प्रदेश के उन छात्रों को हिम्मत मिली है। ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वैश्विक महामारी घोषित कर दी है। इस वायरस से पूरा विश्व जूझ रहा है, भारत व छत्तीसगढ़ में भी इसके सामुदायिक प्रसार को रोकने लिये केंद्र व राज्य सरकार लगातार कोशिश कर रही है।