ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्‍स में कोविड-19 वायरस के संक्रमण की हुई पुष्टि

लंदन : ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्‍स में कोविड-19 वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। उनके कार्यालय ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि उनमें बीमारी के मामूली संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं, लेकिन वे स्‍वस्‍थ हैं।

लेकिन उनकी पत्‍नी में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। दोनों इन दिनों स्‍कॉटलैंड में खुद ही आइसोलेशन में रह रहे हैं। 71 वर्ष के प्रिंस चार्ल्‍स ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के सबसे बड़े पुत्र हैं और सिंहासन के उतराधिकारी है।

इधर ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को लंदन के बकिंग्घम पेलैस से बाहर विंडसर कैसल में स्थानांतरित किया गया है। ब्रिटेन ने कोविड-19 कोरोना वायरस से निपटने के लिए 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को एकांत में रखने की योजना बनाई है। 93 वर्षीय महारानी और 98 वर्षीय उनके पति प्रिंस फिलिप को अगले सप्ताहों के दौरान नोरफोक के शाही सेंड्रिंग्घम एस्टेट में रखे जाने की संभावना है।