रायपुर मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह उत्तरप्रदेश प्रवास के दौरान सोमवार को गोरखपुर में महायोगी गोरखनाथ के दर्शन पूजन करने के बाद ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डाॅ. रमन सिंह को अंगवस्त्र और स्म्रति ग्रंथ देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह गोरखनाथ मंदिर के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित भीम सरोवर में लाइट और साउंड सिस्टम के माध्यम से महायोगी गोरक्षनाथ के जीवन पर आधारित शो का अवलोकन किया।